जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए आतंकी अलमास रिजवान खान की 26 कनाल जमीन कुर्क कर ली। वह 1990 में पाकिस्तान चला गया था। उसके बाद वहीं से कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है।
पिछले एक सप्ताह के दौरान यह तीसरा मौका है जब सुरक्षाबलों की टीम ने आतंकियों और अलगवादियों के खिलाफ कुर्की की कारर्वाई की है।बताया जाता है कि दिवेर लोलाब का रहने वाला आतंकी अलमास रिजवान खान घाटी पाकिस्तान में बैठकर घाटी में आतंकी घटनाओं को बढ़ावा देने में सक्रिय है।