अपनी 18 साल की सेवा पूर्ण होने पर एसीपी (चयनित वेतनमान) के आदेश जारी करवाने पहुंचे एक व्यक्ति से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति ने दो हजार रुपये रिश्वत की मांग की। पीड़ित की शिकायत पर एसीबी की टीम ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार परिवादी ने नागौर की एसीबी इकाई को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि उसकी 18 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर एसीपी (चयनित वेतनमान) के आदेश जारी करवाने के लिए उम्मेदसिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने दो हजार रुपयों की मांग की।
मामले में एएसपी श्रीमती कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आरोपी उम्मेदसिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी तथा शुभम गहलोत को नागौर शहर के बीकानेर रोड स्थित होटल सालासर दरबार टी-स्टाल से 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के उपमहानिरीक्षक रणधीर सिंह ने आरोपियों से पूछताछ कर मामले को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी कर दिया है।