वाराणसी, 08 अगस्त 2025: काशी की पावन गंगा तट पर गंगा सेवा निधि के संस्थापक अध्यक्ष स्मृतिशेष पं. सत्येन्द्र मिश्र की बारहवीं पुण्यतिथि पर माँ गंगा की आरती का विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव और आरती करने वाले अर्चकों ने पं. सत्येन्द्र मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पं. सत्येन्द्र मिश्र ने माँ गंगा की आरती को न केवल एक धार्मिक परंपरा के रूप में स्थापित किया, बल्कि इसे भव्यता और वैश्विक पहचान दिलाकर अतुल्य भारत का हिस्सा बनाया। उनकी सोच और समर्पण ने इस परंपरा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दी। इस विशेष आयोजन में गंगा सेवा निधि परिवार ने उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर देव दीपावली के पारंपरिक उत्सव को देश के अमर वीर बलिदानियों की स्मृति से जोड़ा गया। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने अपने पिता के संस्कारों को निधि मानते हुए पुत्र धर्म का निर्वहन किया। गंगा सेवा निधि परिवार ने इस आरती को पं. सत्येन्द्र मिश्र की स्मृति को समर्पित करते हुए इसे और भी भव्य बनाया।
यह आयोजन काशी की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को संजोए रखने का एक जीवंत उदाहरण रहा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।