‘आप’ शहीदों के नाम पर राजनीति बंद करे, देश के जज़्बातों से न खेले: तरुण चुग

0
70

भगवंत मान का ऑपरेशन सिन्दूर पर बयान भद्दा, शहीदों की विधवाओं के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा: चुग

चंडीगढ़, 04 जून 2025, बुधवार: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के ऑपरेशन सिन्दूर पर दिए गए बयान को बेहूदा, शर्मनाक और नारी गरिमा का अपमान करार दिया है। चुग ने कहा कि यह बयान पहलगाम हमले में शहीद हुए नागरिकों की विधवाओं के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।
चुग ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, “ऑपरेशन सिन्दूर हमारे वीर जवानों की शौर्य गाथा है। जब पूरा देश अपने शहीदों के साथ खड़ा है, तब भगवंत मान जैसे नेता उनके बलिदान का मज़ाक बनाकर चुटकुले उड़ा रहे हैं। यह उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है।”

आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए चुग ने कहा कि यह वही पार्टी है, जिसके दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास पर अपनी ही महिला सांसद के साथ मारपीट और अशोभनीय व्यवहार हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि उस घटना में शामिल अपराधी को बचाने के लिए ‘आप’ ने पूरी ताकत झोंक दी और अब उसे पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। चुग ने इसे ‘आप’ का नारी सम्मान के प्रति असली चेहरा बताया।

उन्होंने आगे कहा, “जब ‘आप’ की महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रीती मल्होत्रा ने पार्टी में व्याप्त अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाई, तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। यह पार्टी शहीदों का अपमान करती है, महिलाओं का तिरस्कार करती है और अपराधियों को पुरस्कृत करती है। पंजाब की बेटियां और माताएं इस पार्टी को कभी माफ नहीं करेंगी।”

चुग ने ‘आप’ से मांग की कि वह शहीदों के बलिदान और देश के जज़्बातों के साथ खिलवाड़ बंद करे और पंजाब के लोगों से माफी मांगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here