‘आज की रात मजा हुस्न का आंखों…’ मेट्रो ट्रेन में बनाई अश्लील रील
संस्कार भूल रहे युवा, बेशर्मी की हदें पार…
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। युवाओं पर आजकल इंस्टाग्राम पर रील बनाने की खुमारी सिर चढ़कर बोल रही है। कहीं भी पब्लिक प्लेस पर वीडियों बनाने लगते हैं, जिससे वहां मौजूद लोगों को कभी-कभी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। दरसल, युवाओं में रील्स बनाकर जल्द फेमस होने का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। रील्स पर रीच, लाइक, फॉलोवर के लिए आजकल कंटेंट क्रिएटर वीडियो में अश्लीलता का स्तर बढ़ाते जा रहे हैं। इसकी बानगी दिल्ली के मेट्रो ट्रेन में देखने को मिला। जहां एक युवा लड़की फटी जिंस में ‘आज की रात मजा हुस्न का आंखों…’ के गाने पर रील्स बना रही है। लड़की की इस हरत को देख पीछे बैठे लोग अपना मुँह घुमा रहे हैं। उन्हें शर्म आ रही है लेकिन वीडियो बनाने वाली युवती एकदम सहज हैं। अश्लीलता का हद पार करती युवती की यह वीडियो देखने बाद नेटिजन्स को अजीब लग रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि ये क्या नौटंकी चल रही है। देश में कहीं भी कोई कानून-व्यवस्था नहीं बची है क्या।
बता दें कि सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग गानों और ट्रेंडिंग मुद्दों पर रील बनाने का चलन पिछले कुछ समय से शुरू हुआ है। ये ट्रेंड धीरे-धीरे घातक हो रहा है क्योंकि कंटेंट क्रिएटर अपनी वीडियो बनाने के कारण किसी भी हद तक जा रहे हैं। अश्लीलता फैलाने के अलावा अब तक कई ऐसे मामले आ चुके हैं जब इन रील्स के चक्कर में कई लोगों की जान गई।
Advertisement

Translate »