क्रिकेट का त्योहार आईपीएल की शरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। आईपीएल का 16वां सीजन होम और अवे फॉर्मेट में वापस आ जाएगा। इस साल सभी टीमें लीग राउंड में सात होम मैच और सात अवे मैच खेलेंगी। ऐसे में टीमों को अपने घर में खेलने का फायदा मिलेगा और दर्शकों के समर्थन से बड़े-बड़े स्कोर बन सकेंगे।
ओपनर्स रखते हैं बड़े स्कोर की नींव
आईपीएल में बड़े स्कोर की नींव हमेशा ओपनर्स रखते हैं और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस लीग में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में बाएं हाथ के बल्लेबाज शीर्ष पर हैं। टॉप सात में शीर्ष चार बल्लेबाज बाएं हाथ के हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज एक अच्छे ओपनर बनते हैं। आइए आंकड़ों में जानते हैं।धवन और वॉर्नर का बेहतरीन रिकॉर्ड
धवन और वॉर्नर का बेहतरीन रिकॉर्ड
बतौर ओपनर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में शिखर धवन शीर्ष पर हैं। धवन आईपीएल का हर सीजन खेल चुके हैं और इस दौरान सिर्फ ओपनर के तौर पर खेलते हुए उन्होंने 35.38 की औसत और 127.3 के स्ट्राइक रेट से 5837 रन बनाए हैं।
धवन ने आईपीएल में 206 मैचों में 6244 रन बनाए हैं, जिसमें से 5837 रन उन्होंने ओपनिंग करते हुए बनाए। दूसरे स्थान पर भी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर ने 162 आईपीएल मैचों में 5881 रन बनाए हैं, इसमें से बतौर ओपनर उन्होंने 41.48 की औसत और 142 के स्ट्राइक रेट से 5226 रन बनाए हैं।
गेल और गंभीर भी लिस्ट में शामिल
बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में तीसरे स्थान पर बाएं हाथ के ही क्रिस गेल हैं। गेल ने आईपीएल में ओवरऑल 142 मैचों में 4965 रन बनाए हैं। इसमें से 4480 रन गेल ने बतौर ओपनर बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 41.87 और स्ट्राइक रेट 151.4 का रहा।
चौथे स्थान पर गौतम गंभीर हैं। उन्होंने आईपीएल में 154 मैचों में कुल 4217 रन बनाए। इसमें से 3597 रन गंभीर ने बतौर ओपनर बनाए। इस दौरान गंभीर का औसत 32.12 और स्ट्राइक रेट 124.8 का रहा। बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।
आईपीएल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन
बल्लेबाज | रन | औसत | स्ट्राइक रेट |
शिखर धवन | 5837 | 35.38 | 127.3 |
डेविड वॉर्नर | 5226 | 41.48 | 142 |
क्रिस गेल | 4480 | 41.87 | 151.4 |
गौतम गंभीर | 3597 | 32.12 | 124.8 |
अजिंक्य रहाणे | 3595 | 34.24 | 122.5 |
केएल राहुल | 3389 | 52.95 | 139.2 |
विराट कोहली | 2972 | 41.86 | 134.5 |
पांचवें नंबर पर रहाणे हैं। उन्होंने आईपीएल में बतौर ओपनर 34.24 की औसत और 122.5 के स्ट्राइक रेट से 3595 रन बनाए। वहीं, केएल राहुल बतौर ओपनर 52.95 की औसत और 139.2 के स्ट्राइक रेट से 3389 रन के साथ छठे स्थान पर हैं। विराट कोहली भी इस लिस्ट में हैं और सातवें नंबर पर हैं। कोहली ने बतौर ओपनर आईपीएल में 41.86 की औसत और 134.5 के स्ट्राइक रेट से 2972 रन बनाए हैं। कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 223 मैचों में 6624 रन बनाए हैं।
आईपीएल में 52 दिनों के दौरान 12 स्थानों पर होम और अवे फॉर्मेट में 70 लीग राउंड के मैच खेले जाएंगे। 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी। आईपीएल 2023 में 18 डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैच होंगे। डबल हेडर में दिन के मैच की शुरुआत दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम के मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से होगी।