नई दिल्ली, 12 मार्च 2025, बुधवार। मॉरीशस ने अपने राष्ट्रीय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार और की ऑफ द इंडियन ओशन” पुरस्कार से नवाजा है। यह मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान है और पीएम मोदी इसे पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
इस पुरस्कार के साथ ही पीएम मोदी के अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की संख्या 21 हो गई है। पीएम मोदी ने इसके लिए मॉरीशस की सरकार, वहां के लोगों और 140 करोड़ भारतीयों का शुक्रिया अदा किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान ‘ग्लोबल साउथ’ की सुरक्षा और विकास के लिए मॉरीशस से भारत के एक महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण की घोषणा की। यह घोषणा क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ाने के चीन के अथक प्रयासों की पृष्ठभूमि में की गई है।
इससे पहले, मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने भारत और मॉरीशस के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए। दोनों पक्षों के बीच समुद्री सुरक्षा, राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार और दक्षता विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए आठ समझौते हुए।