रायबरेली।भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज बाईपास स्थित एक घर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। सूचना पर पहुंची भदोखर पुलिस ने प्रार्थना सभा करा रहे मुख्य आयोजक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से संबंधित एक डायरी भी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध धर्म प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
रविवार को मुंशीगंज बाईपास स्थित एक घर में प्रार्थना सभा के नाम पर सौ से अधिक महिलाएं व बच्चें जमा हुए थे। इसकी भनक हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व मंत्री मारुत त्रिपाठी को लग गई।उन्होंने धर्म परिवर्तन की सूचना भदोखर पुलिस को दे दी। पुलिस के पहुंचते ही वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। प्रार्थना सभा में मौजूद भीड़ इधर-उधर भागने लगी।
पुलिस ने प्रार्थना सभा करा रहे मुंशीगंज निवासी गोविंद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक डायरी भी बरामद की है। भदोखर थानाध्यक्ष दयानंद तिवारी ने बताया कि धर्म परिवर्तन की सूचना पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध धर्म प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है।