उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन देश की सेना के 75वें स्थापना दिवस पर सैन्य बलों से मुलाकात करने अपनी बेटी किम जु ऐ (Kim Ju Ae) के साथ पहुंचे और उन्होंने इस दौरान परमाणु हथियारों से सक्षम अपनी सेना की सराहना की। किम ने यह दौरा इन संकेतों के बीच किया है कि देश की राजधानी प्योंगयांग में उत्तर कोरिया एक बड़ी सैन्य परेड की तैयारी कर रहा है। इस परेड में वह अपने बढ़ते परमाणु हथियार कार्यक्रम के नवीनतम उपकरणों को प्रदर्शित कर सकता है।
किम जोंग ने 10 वर्षीय बेटी के साथ ‘कोरियन पीपल्स आर्मी’ के जनरल ऑफिसर रैंक के अधिकारियों के आवासीय परिसरों का भी दौरा किया। इस मौके पर किम और उनकी बेटी ने काला सूट और सफेद कमीज पहन रखी थी। बताया जाता है कि किम की बेटी की आयु नौ से 10 साल है। इस मौके पर किम की पत्नी री सोल जु भी उनके साथ थीं।
दक्षिण कोरिया की संसद ने बुधवार को देश के गृह एवं सुरक्षा मंत्री ली संग-मिन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर मतदान किया और 109 के मुकाबले 179 मतों से इसे पारित कर दिया गया। गत वर्ष अक्तूबर में भगदड़ मचने की एक घटना के दौरान करीब 160 लोगों की मौत होने के लिए विपक्ष ने आपदा से निपटने में सरकार की विफलता को जिम्मेदार ठहराया है। महाभियोग ली को उनके दायित्वों के निर्वहन से रोकता है। उन्हें पद पर रहने देने के विषय में फैसला करने के लिए देश के संवैधानिक न्यायालय के पास 180 दिन हैं। ली को राष्ट्रपति यूं सुक येओल के प्रमुख सहयोगी के रूप में देखा जाता है।