पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आत्मघाती विस्फोट हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक, आई-10/4 सेक्टर में यह विस्फोट हुआ, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वहीं, चार साथी पुलिसकर्मी समेत छह लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया, यह विस्फोट तब हुआ जब रुटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक टैक्सी को रोका गया। टैक्सी जैसे ही उनके पास पहुंची, उसमें विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने बताया, मौके पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।
इस्लामाबाद पुलिस के डीआईजी सोहेल जफर चट्ठा ने जानकारी देते हुए कहा, पुलिस ने सुबह 10 बजकर 15 पर आई-10/4 सेक्टर के पास एक वाहन देखा, जिसमें एक पुरुष व एक महिला सवार थी। संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने कार को रोक। इसके बाद दोनों कार से बाहर आ गए। हालांकि, कुछ देर बाद बहाने से एक युवक कार के अंदर गया और उसने खुद को उड़ा लिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो में वाहन जलता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया है।