पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री पद से हटाए गए परवेज इलाही,इमरान खान के करीबी पर गिरी गाज

0
265

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही पर गाज गिरी है। गवर्नर बलिगुर रहमान ने शुक्रवार को उन्हें विश्वास मत हासिल करने के आदेश का पालन न करने पर पद से हटा दिया है।

पंजाब प्रांत के गवर्नर की ओर से यह कार्रवाई इमरान खान को पंजाब विधानसभा को भंग करने से रोकने के लिए की है। दरअसल, हाल ही में इमरान खान ने पंजाब के साथ ही खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय विधानसभाओं को भंग करने की घोषणा की थी। इन दोनों जगहों पर उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ सत्ता में है।

अदालत का रुख करेंगे इलाहीउधर, इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सहयोगी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग कायद (पीएमएलक्यू) के नेता इलाही ने कहा कि वह राज्यपाल के अवैध आदेश के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। वहीं, पीटीआई के वरिष्ठ नेता और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि राज्यपाल को इस कृत्य के लिए भगुतना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here