बिहार के मुजफ्फरपुर में एक पार्षद के घर लूट,28 को चुनाव से एक पहले पार्षद के गायब पति 56 घंटे बाद लौटे

0
109

28 दिसंबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच ठंड भी तेजी से बढ़ रही है और दूसरी तरफ इसी चुनावी माहौल में दो बड़ी घटनाओं से गरमी आ गई है। शहर के अतरहद स्थित वार्ड 31 की निवर्तमान पार्षद और प्रत्याशी रूपम कुमारी के पति गायब हो गए थे। 56 घंटे बाद हाजीपुर से बेहोशी की हालत में उनकी बरामदगी हुई है। उधर, इस बरामदगी से पुलिस को राहत मिलने के पहले शहर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 10 के पार्षद प्रत्याशी संतोष कुमार उर्फ पच्चू के घर में घुसकर देर रात हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की।

अपहरण: बेहोश जीवेश से पूछताछ नहीं हो सकी हैनिवर्तमान पार्षद-सह-प्रत्याशी रूपम कुमारी के पति जीवेश कुमार को हाजीपुर से बरामद किया गया। 56 घंटे बाद हाजीपुर स्टेशन रोड स्थित एक मेडिसीन दुकान के पास जीवेश अचेत अवस्था में मिले। पत्नी को अपने ही मोबाइल से खुद कॉल कर जीवेश ने मदद मांगी तो हाजीपुर और सदर थाने की पुलिस मौके पर आननफानन में पहुंची। उनके पास से मोबाइल भी बरामद किया गया। उनके पैर और शरीर के कई हिस्सों में जख्म और चोट के निशान हैं। जीवेश अभी पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इमरजेंसी में इलाजरत हैं। पुलिस का कहना है कि कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज होने के बाद ही जीवेश के अपहरण कांड से पर्दा उठ सकेगा। जीवेश के सामान्य होने के बाद ही पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि जीवेश कुमार अस्वस्थ हैं। धारा 164 के बयान के बाद ही जीवेश को परिजनों को सौंपा जाएगा। इससे पूर्व पुलिस भी धारा 161 का बयान दर्ज करेगी।

लूट: आभूषण-पैसे के साथ चुनावी पर्चा भी ले गएवार्ड 10 के पार्षद प्रत्याशी संतोष कुमार उर्फ पच्चू के घर में घुसकर बुधवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने संदिग्ध तरीके से लूटपाट की। प्रत्याशी की बुआ को सिर व गर्दन पर चाकू व पिस्टल भिड़ाकर अलमीरा से नकद 12 हजार रुपए, अंगूठी, चेन समेत सोने के आभूषण तो लूटे ही चुनावी पर्चा भी ले गए। विरोध करने पर मारपीट भी की गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल की जांच की। इस संबंध में प्रत्याशी संतोष कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। इसमें अज्ञात तीन से चार युवकों को आरोपित किया है। थानेदार दिगंबर कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here