बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जहां राजद और जदयू के कार्यकर्ता जोर-शोर से आवाज उठा रहे हैं वहीं अब उनके समर्थकों ने भी मांग तेज कर दी है। ताजा मामला है राजधानी पटना का जहां पटना साहिब में एक कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जैसे ही उन्होंने प्रवेश किया वैसे ही एक महिला ने चिल्लाकर कहा नीतीश भैया प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार रहिए।
महिला के चिल्लाते ही सीएम नीतीश मुस्कुराए
दरअसल, राज्य के सबसे लंबे समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक की जयंती से संबंधित समारोह में हिस्सा लेने आए थे। इस दौरान लगभग 50 साल की उम्र की महिला ने चिल्लाकर कहा कि नीतीश भैया, प्रधानमंत्री बने के लिए तैयार रहिये। हालांकि नीतीश (70) ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन इससे उनके चेहरे पर मुस्कान फैल गई।
नीतीश को पूरे सिख समाज का समर्थन हासिल: हरजीत कौर
बाद में हरजीत कौर नामक उस महिला ने पत्रकारों से कहा कि नीतीश को पूरे सिख समाज का समर्थन हासिल है। वह नरेंद्र मोदी से कुछ पायदान ऊपर हैं। इससे पहले पिछले सप्ताह जब नीतीश अपने गृह जिले नालंदा में एक और सिख धर्मस्थल गए थे, तब भी उनके प्रधानमंत्री बनने को लेकर नारे लगाए गए थे।