प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा कालकाजी में इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना के तहत बनाए फ्लैटों की चाबी उनके आवंटियों को सौंपेंगे। विज्ञान भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री कालकाजी के इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना के पहले चरण में पात्र 575 लोगों को उनके आवास की चाबी व जरूरी दस्तावेज सौंपेंगे।
डीडीए ने कालकाजी में इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना के तहत 3024 फ्लैट बनाए है। इन फ्लैटों के आवंटन संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद डीडीए ने इनमें से फ्लैटों का संबंधित लोगों को मालिकाना हक देने का निर्णय लिया है। डीडीए ने इन सभी लोगों को फ्लैट आवंटित किए जाने के उद्देश्य से प्रारंभिक सर्वेक्षण किया था और उनके जरूरी दस्तावेजों की जांच की थी।
डीडीए सभी के लिए आवास उपलब्ध कराने के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप 376 झुग्गी झोपड़ी समूहों में इन-सीटू झुग्गी पुनर्वास का कार्य कर रहा है। पुनर्वास परियोजना का उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ी समूहों के निवासियों को उचित सुविधाओं और उनके साथ एक बेहतर व स्वस्थ रहने का वातावरण प्रदान करना है।