दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन उत्सव के दौरान मची भगदड़ में अब तक 151 लोगों की मौत का पता चला है। नाइटलाइफ इलाके में हुई इस घटना के बाद संकरी गलियों से लगातार लोगों के शव निकाले जा रहे हैं। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। वहीं इस घटना में 82 लोग घायल बताए जा रहे हैं।