भारत और अमेरिका के बीच होने वाली ट्रेड पॉलिसी फोरम की बैठक स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक अगले साल की शुरुआत में आयोजित की जा सकती है।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मंत्री पीयूष गोयल और उनकी अमेरिकी समकक्ष कैथरीन टाई के बीच होने वाली द्विपक्षीय बैठक अगले साल की शुरुआत तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इनके पीछे नवंबर में अमेरिका में होने वाले मध्यावधि चुनावों का हवाला दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया, टीपीएफ बैठक को स्थगित करने का फैसला भारत व अमेरिका के बीच आपसी सहमति से लिया गया है।
भारत आ सकते हैं अमेरिकी अधिकारी
सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलन और वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो सहित बिडेन प्रशासन के कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों के इस साल 8 नवंबर को भारत आने की संभावना है, इसके बाद 13 फरवरी को भी ये अधिकारी भारत का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान जेनेट येलन की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से साथ मुलाकात हो सकती है।
बता दें, अंतिम बार नई दिल्ली में टीपीएफ बैठक का आयोजन किया गया था। यह भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और निवेश के मुद्दों को हल करने के लिए एक प्रमुख मंच है। यह दोनों देशों के बीच कृषि, निवेश, इनोवेशन जैसे प्रमुख मुद्दों पर काम करता है।