पाकिस्तान में इमरान खान और सरकार के बीच चल रही सियासी जंग आर-पार की लड़ाई में तब्दील हो चुकी है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की ओर से शुक्रवार को आजादी मार्च का एलान कर दिया गया है। इसके बाद इमरान समर्थक सड़क पर उतर आए हैं। बता दें यह मार्च लाहौर से इस्लामाबाद तक निकाला जाएगा। इमरान खान पहले ही आजादी मार्च निकालने की घोषणा कर चुके थे।