हरियाणा के हिसार में रोटी नहीं बनाने की बात को लेकर हुए झगड़े से तैश में आए पति ने पहले अपनी पत्नी करीना की गला दबा कर हत्या कर दी थी। उसकी हत्या करने के बाद फिर अपने डेढ़ साल के बेटे चिकू को भी मार डाला। उसने बाद में शव को कहीं झाड़ियों में फेंक दिया था।
यह खुलासा आरोपी बिहार के निकासपुर गांव निवासी अनोज ने पुलिस पूछताछ के दौरान किया है। सोमवार को फिर से आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं, बिहार से आई मृतका की मां लीला देवी को पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव सौंप दिया है। पुलिस बच्चे के शव को तलाश नहीं कर पाई।
एएसआई जगदीश ने बताया कि करीना की पहले भी शादी को चुकी थी। इसी दौरान गांव के अनोज के साथ उसकी मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी। दो साल पहले करीना आठ दिन के नवजात को पहले पति के पास छोड़कर हिसार में अनोज के पास आ गई थी। यहां पर दोनों एक साथ रहने लगे। यहां करीना ने बेटे चिकू को जन्म दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी रोटी बनाने को लेकर करीना के साथ अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था। करीब ढाई महीने पहले झगड़े के दौरान अनोज ने गला दबा कर करीना की हत्या कर दी थी। उसकी हत्या करने के बाद डेढ़ साल के बेटे को मार डाला और उसके शव को कहीं झाड़ियों में फेंक दिया।
दोनों की हत्या करने के बाद आरोपी अनोज अपने गांव चला गया। वहां पर करीना की मां ने उससे करीना के बारे में पूछा, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। बार बार पूछने के बाद भी कुछ नहीं बताया।
18 सितंबर को आजाद नगर थाना पुलिस नागरिक अस्पताल के शवगृह में एक महिला का कंकाल लेकर आई थी। पुलिस थाने में दी गई शिकायत में सत्यनगर में रहने वाले शुभम तायल ने बताया था कि आर्यनगर गांव स्थित मियांवाली कॉलोनी में एक फैक्टरी की हुई है। उस फैक्टरी में मूंगफली का दाना निकाला जाता है। वहां नौकर अनोज कुमार, निवासी निकासपुर (बिहार) पत्नी करीना और एक छोटे बच्चे के साथ रहता था।
करीब ढाई महीने पहले अनोज रात के समय फैक्टरी को ताला लगाकर भाग गया था। हमने फैक्टरी में मूंगफली के छिलके रखे हुए थे, जिसमें हमने काम बंद किया हुआ था। रविवार को करीब तीन बजे मेरे नौकर राहुल व सुमित मूंगफली के छिलके कट्टों में भर रहे थे। उस समय छिलकों के नीचे एक महिला का कंकाल निकला। मुझे शक है कि अनोज ने अपनी पत्नी करीना की हत्या कर शव छिलकों में दबा दिया और फरार हो गया। पुलिस ने अनोज के खिलाफ हत्या और शव को खुर्द बुर्द करने का केस दर्ज किया था।