चर्चित स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के विजेता का एलान हो गया है। तुषार कालिया ने ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का खिताब अपने नाम कर लिया। तुषार कालिया को ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये और एक स्विफ्ट डिजायर कार मिली है। रोहित शेट्टी के पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का आज फिनाले एपिसोड था। 2 जुलाई से शुरू हुए इस सीजन को आज उसका विजेता मिल गया है। इसी के साथ यह शो आज खत्म हो गया है।
आपको बता दें कि चर्चित शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के फाइनल में पांच कंटेस्टेंट पहुंचे थे। आखिर तक सिर्फ तुषार कालिया और फैसु बचे रहे। फिनाले में तुषार कालिया, जन्नत जुबैर, फैसल शेख, मोहित मलिक, रुबीना दिलैक और कनिका मान ने अपनी जगह बनाई थी। शनिवार को शो से सबसे पहले कनिका मान बाहर हुईं। एलिमिनेशन स्टंट में ज्यादा समय लेने की वजह से कनिका मान को शो को अलविदा कहकर जाना पड़ा। इसके बाद मोहित मलिक ने रुबीना को कार स्टंट में पीछे छोड़ते हुए फाइनल स्टंट में जगह बना ली और रुबीना फाइनल से बाहर हो गईं। इसके बाद फैसु, जन्नत जुबैर और तुषार कालिया में कड़ा मुकाबला हुआ। लेकिन, जन्नत ने स्टंट करने के लिए सबसे ज्यादा समय लिया और वह भी फिनाले से बाहर हो गईं। इसके बाद तुषार और फैसु के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। आखिर में फैसु को पीछे छोड़ते हुए तुषार ने खिताब अपने नाम किया।
कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से विजेता का एलान किया है। चैनल की तरफ से चार तस्वीरें शेयर की गईं। पहली तस्वीर में शो के होस्ट रोहित शेट्टी तुषार कालिया को ट्रॉफी देते नजर आ रहे हैं। खिताब जीतने की खुशी तुषार के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। चैनल ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘तुषार ने खतरों के खिलाड़ी के विजेता के रूप में सफलतापूर्वक ट्रॉफी जीत ली है। कमेंट्स में उन्हें बधाईयां भेजिए।’
आपको बता दें कि शो के फिनाले में कई सेलेब्स भी शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान फिल्म ‘सर्कस’ की पूरी टीम शो में मौजूद रही। एक्टर रणवीर सिंह ने धमाकेदार अंदाज में शो में एंट्री की। उनके अलावा वरुण शर्मा और पूजा हेगड़े भी शो में मौजूद रहे।