सिंध के रोहरी में 9वें मोहर्रम के जुलूस में दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग बेहोश हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में बेहोश लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मृतकों को तालुका अस्पताल ले जाया गया।
दरअसल, रोहरी में संकरी गलियां हैं। ऐसे में उमस की वजह से वहां हालात खराब हो गए और लोगों के दम घुटने लगे। इन दिनों मौसम की उमस की वजह से भी वहां हालात खराब हो गए। फिलहाल मोहर्रम के जुलूस के बाद मौजूदा हालातों को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में अधिकांश क्षेत्रों में सेलुलर सेवा को निलंबित कर दिया गया है और संवेदनशील क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा भी बाधित कर दी गई है, ताकि पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। वहीं रोहरी में हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है।
बगदाद। इराक और लेबनान में शिया मुसलमानों ने मंगलवार को ‘यौम-ए-आशूरा’ मनाया। इस्लामी कैलेंडर के मोहर्रम महीने के दसवें दिन मनाए जाने वाले ‘यौम-ए-आशूरा’ पर सातवीं सदी में पैगंबर मोहम्मद के नाती इमाम हुसैन की शहादत को याद किया जाता है। 680 ईसवी में दक्षिण बगदाद के करबला में हुई लड़ाई के दौरान हुसैन शहीद हो गए थे, लिहाजा इस दिन शिया मुसलमान करबला में जुटकर मातम मनाते हैं।