राजधानी में गुरुवार को मेघ ने दिल्ली वासियों का उमस भरी गर्मी से निजात दिलाई। कुछ जगहों पर तेज बारिश दर्ज हुई तो कुछ इलाकों में लोग बारिश का इंतजार करते रहे। बीते नौ घंटे के भीतर 20.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, हल्की फुहारों के बीच दिल्ली के विभिन्न इलाकों में वाहनों की रफ्तार थम गई। एनएच 44 से लेकर रिंग रोड समेत जगह-जगह लोग जाम से जूझते रहे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को तेज बारिश की संभावना जताई थी। सुबह 11 बजे के बाद मौसम ने करवट लेना शुरू किया और कुछ इलाकों में तेज बारिश दर्ज हुई। दिनभर आसमान में बादल मंडराते रहे और मौसम खुशनुमा बना रहा। वहीं, पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों समेत अन्य जगहों पर बारिश नहीं हुई। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन कम 31.2 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 77 से 95 फीसदी रहा।