आज संसद के मानसून सत्र के नौवें दिन भी हंगामे के आसार हैं। स्पीकर द्वारा निलंबन की कार्रवाई के बावजूद विपक्षी सांसद सदन की कार्यवाही चलने नहीं दे रहे हैं। वहीं हंगामा की आड़ में कदाचार करने वाले सांसदों पर गाज भी गिर रही है। अब तक दोनों सदनों से 24 सांसद निलंबित किए जा चुके हैं जो कि अब गांधी प्रतिमा के नीचे 50 घंटे के धरना पर बैठ गए हैं।
TMC सांसद शांता छेत्री, मौसम नूर और AAP सांसद संजय सिंह ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया।
कांग्रेस के निलंबित सांसद मनिकम टैगोर ने एक सांसद के हाथ पर बैठे मच्छर का वीडियो भी ट्वीट किया और सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि संसद परिसर में मच्छर हैं, लेकिन विपक्षी सांसद डरते नहीं हैं। मनसुख मंडाविया जी कृपया संसद में भारतीयों का खून बचाइए, बाहर अडानी उनका खून चूस रहे हैं।