अग्निपथ पर भड़के आक्रोश के बाद बिहार और पूर्वांचल के जिलों में हुए बवाल के मद्देनजर ट्रेनें धड़ाधड़ रद्द की जा रही हैं। गाजियाबाद से होकर बिहार जाने वाली सभी 26 ट्रेनें रविवार को निरस्त कर दी गई हैं। इनसे होकर ही हजारों लोग पूर्वांचल जाते हैं। मजबूरी में यात्री बसों का रुख कर रहे हैं लेकिन यहां भी राह आसान नहीं है, घंटों इंतजार करना पड़ रहा है फिर भी जगह नहीं मिल रही। दरअसल, बसों की संख्या बढ़ाई नहीं गई है जबकि तीन दिन में इनके यात्री दोगुना से ज्यादा हो चुके हैं।
गाजियाबाद से होकर जाने वाली ट्रेनों में से तीन दिन में 80 रद्द हो चुकी हैं। इनमें ज्यादातर ट्रेनें वे हैं जो बलिया, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर होकर जाती हैं। बिहार के लिए दो दिन पहले तक इक्का-दुक्का ट्रेन चल रही थी लेकिन रविवार को ये भी रद्द कर दी गईं। रेलवे स्टेशन पर भीड़ टिकट निरस्त कराने वालों की ज्यादा है और बस अड्डे पर बस का इंतजार करने वालों की। कौशांबी, मोहननगर और साहिबाबाद बस स्टेशन पर दिन निकलते ही हजारों लोग पहुंच जाते हैं।
ये ट्रेनें रहीं निरस्त
सीमांचल एक्सप्रेस, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ सुपरफास्ट, महाबोधि एक्सप्रेस, नई दिल्ली-दरभंगा, नई दिल्ली-राजगीर एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पटना जनसाधारण एक्सप्रेस, नई दिल्ली-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पटना एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस, नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-लिच्छवी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल, नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, अरुणाचल एक्सप्रेस, मालदा टाउन एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।