विज्ञान भवन में सोमवार को होने वाली इंटरनेट सेफ्टी, राष्ट्रीय सुरक्षा कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। इसमें संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी भी मौजूद रहेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय की ओर से आयोजित इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य देश में इंटरनेट पर होने वाले अपराधों को रोकने के प्रति जागरूकता लाना है।
इस कॉन्फ्रेंस से पहले गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) ने संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 स्थानों पर 8 से 17 जून तक समारोहों का आयोजन किया। इनमें साइबर स्वच्छता, साइबर अपराध रोकने, साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा की जानकारी दी गई।
सम्मेलन में पर्यटन, संस्कृति और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी, गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के साथ-साथ गृह मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। बता दें कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोहों की एक श्रृंखला है।