आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन का आह्वान किया था। इसके लिए यौमे दुरूद के नाम से इस्लामिया मैदान में तीन बजे से पांच बजे तक धरना देने के लिए भीड़ जुटने लगी है। इसके लिए पुलिस ने सख्त इंतजाम किए हैं। पैदल जाने वालो को कालीबाड़ी होते हुए निकाला जा रहा है।
वाहनों के लिए चौकी चौराहा रामपुर गार्डन का रूट रखा गया है। प्रदर्शन के लिए 1,500 लोगों को अनुमति दी गई है। किसी भी तरह की नारेबाजी से मनाही है इसलिए प्रदर्शनकारी सिर पर हरी पट्टी लगाकर विरोध कर रहे हैं।
श्यामगंज चौराहे पर आरएएफ व पीएसी को तैनात किया गया है, और बैरिकेडिंग लगाई गई है। स्थानीय बाजार पूर्ण रूप से बंद हुआ है और वहां पर भी पीएसी को तैनात किया गया है। पुराने शहर में सुबह से ही लोगों की आवाजाही कम है और सन्नाटा छाया हुआ है। इसके साथ ही पुराने शहर के मुख्य बाजार सैलानी की दुकानें बंद हैं, जहां रात से ही पीएसी तैनात है।
विरोध प्रदर्शन को यौम-ए-दुरूद नाम दिया गया है। इसमें आला हजरत खानदान के लोगों सहित कुछ खानकाहें और अनुयायी भी शामिल हैं। मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बरेली में कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के हित में है लेकिन विपक्ष उन्हें उकसाने में लगा है। ये लोग युवाओं का भला नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद के साथ आगे बढ़ रही है। वहीं विपक्ष वंशवाद, जातिवाद को बढ़ावा दे रहा है। यही कारण है कि सपा ने आजमगढ़ से लोकसभा उपचुनाव में अपने परिवार के ही व्यक्ति को उतारा है। स्वतंत्र देव सिंह सर्किट हाउस में मीडिया से बात कर रहे थे।