दुनिया के चौथे सबसे ऊंचे पर्वत माउंट ल्होत्से पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने के बाद बलजीत कौर ऐसी पहली भारतीय पर्वतारोही बन गई हैं जिन्होंने एक महीने से भी कम समय में आठ हजार मीटर की ऊंचाई वाली चार पर्वत चोटियों पर चढ़ाई की।
पीक प्रोमोशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पासंग शेरपा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की रहने वाली 27 वर्षीय पर्वतारोही कौर ने रविवार को माउंट ल्होत्से को फतह किया। उन्होंने कहा कि वह एक सीजन में आठ हजार मीटर ऊंची चार चोटियों पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
बलजीत कौर ने अपनी गाइड मिंगमा शेरपा के साथ दुनिया की चौथी सबसे ऊंची चोटी को सफलतापूर्वक फतह किया। पासंग शेरपा ने कहा कि इस वसंत ऋतु में कौर की यह चौथी सफल चढ़ाई थी।
पासांग ने कहा कि बलजीत और मिंगमा ने सबसे पहले 28 अप्रैल को माउंट अन्नपूर्णा प्रथम (8091 मीटर), 12 मई को माउंट कंचनजंगा (8586 मीटर) और 21 मई को माउंट एवरेस्ट (8849 मीटर) की चढ़ाई की।