कुरुक्षेत्र। सीलिंग टूटी पड़ी हैं, शौचालयों में पानी नहीं आ रहा, मेडिकल वेस्ट को आग के हवाले किया जा रहा है और कई वाटर कूलर भी बंद पड़े हैं। यह स्थिति एलएनजेपी नागरिक अस्पताल की है। इतना ही नहीं शौचालयों में साफ-सफाई न होने पर दुर्गंध अस्पताल की इमारत में प्रवेश करते ही नाक पर हाथ रखने को मजबूर कर देती है। अस्पताल की ऐसी हालत को देख लगता है कि इसे खुद इलाज की जरूरत है।
अस्पताल में रविवार को ग्राउंड लेवल पर स्थिति जांची गई तो हालत काफी खराब नजर आई। अस्पताल के प्रत्येक तल पर 10 से 15 जगह सीलिंग टूटी पड़ी है। तीमारदार फर्श पर लेटे हैं। कुर्सियां टूटी हुई हैं। गंदगी फैली हुई है। अस्पताल की इस बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर शहरवासी ब्रिज लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और कुरुक्षेत्र के उपायुक्त को ट्वीट भी किया है, जिस पर फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है।
सबसे पहले अस्पताल के भूतल पर तीव्र दुर्गंध के बीच शौचालय में नाक पर रुमाल रख जाकर देखा तो अंदर पानी ही नहीं था। वहीं वाशबेसिन पर लगे शीशे टूटे हुए हैं और यूरिन पॉट पर लगे टेब गायब मिले। इसके बाद दूसरे तल पर जाकर देखा तो उसके शौचालय में भी पानी नहीं आ रहा था। वहीं शल्य चिकित्सा वार्ड में नल सूखा पड़ा था। तीसरे तल पर मैली चादरें जमीन पर पड़ी नजर आईं। वहीं गायनी विभाग में तो सीढ़ियों पर मरीजों के कपड़े सूखने के लिए पड़े थे। इतना ही नहीं इस विभाग में एक-एक बेड पर दो-दो मरीज लेटे नजर आए।
अस्पताल की इमारत के पीछे बहुत ही बड़ी लापरवाही नजर आई। यहां काफी सारा मेडिकल वेस्ट आग में जला पड़ा था। वहीं यहां पर इस वेस्ट को एक जगह रखने के लिए एक कमरा भी बना रखा है। वेस्ट को इस कमरे में अच्छे तरीके से पॉलिथीन में पैक करके रखने की बजाए खुला गिरा रखा है। इसके बाद पुरानी इमारत के सामने देखा तो वहां कचरे में आग लगी थी।
मेडिकल वेस्ट को अगर आग के हवाले किया गया है तो सुपरवाइजर से बात की जाएगी। इन दिनों बिजली की समस्या रहने से कई बार मोटर नहीं चल पाती है। शायद इस वजह से शौचालयों में पानी नहीं पहुंच पाया। इस बारे में जानकारी ली जाएगी। – डॉ. सारा अग्रवाल, चिकित्सा अधिकारी, एलएनजेपी नागरिक अस्पताल।
एलएनजेपी अस्पताल के शौचालय के वॉश बेसिन पर पसरी गंदगी।
वार्ड के पीछे बनी गैलरी में जमा गंदा पानी।
टूटी पड़ी कुर्सी पर बैठा तीमारदार।
वार्ड के बाहर लगा गंदी चादरों का ढेर।
ग्रिल पर सुखाए जा रहे कपड़े।
वाटर कूलर बंद होने से पानी के लिए परेशान होती मरीज।
अस्पताल परिसर में छत की उखड़ी सीलिंग।
अस्पताल परिसर में कूड़े में लगी आग। संवाद