मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में दो टीचरों की कुर्सी के लिए लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों शिक्षिकाएं बच्चों के सामने ही लड़ रही हैं। एक टीचर तो बच्चे को गवाह बनाकर ले आई कि मैं ही इस कुर्सी पर बैठती हूं।
मामला चित्रकूट के चकैध कंपोजिट विद्यालय का है। जानकारी के अनुसार यहां पर प्रधानाध्यापिका पूजा गुप्ता और सहायक अध्यापिका प्रियंका शुक्ला के बीच कुर्सी को लेकर तनातनी हो गई। एक शिक्षिका ने तो बकायदा प्रमाण भी प्रस्तुत किया। एक छात्रा को पकड़कर ले आई और कहा- तुम बताओ कि मैं कुर्सी में बैठकर पढ़ाती हूं कि नहीं। झगड़े के दौरान पूरे बच्चे क्लास रूम में हंसते रहे और अपनी टीचरों की इस लड़ाई का लुत्फ उठाते रहे।
पंचायत सदस्य मनोज पांडे ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि इन अध्यापिकाओं का अक्सर झगड़ा होता ही रहता है। इनके झगड़े की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापिका पूजा गुप्ता अपने पति को लेकर विद्यालय आती हैं जो दिन भर वहीं रहता है। प्रधानाध्यापिका ने पति को विद्यालय में एक कमरा भी दे रखा है