कनाडा के टोरंटो में ग्लोबल मार्केटिंग की पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्र कार्तिक वासुदेव की गोली लगने से मौत हो गई। पिता हितेश वासुदेव का कहना है कि घटना गुरुवार की सुबह टोरंटो में एक रेस्टोरेंट के बाहर हुई थी। दोस्तों ने कार्तिक के गुम होने की सूचना परिवार को दी थी। पिता और अन्य परिवार जनों ने भारतीय दूतावास से छात्र के शव को लाने की मांग की है।
हितेश वासुदेव एक आईटी कंपनी में इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि बेटा कार्तिक 4 जनवरी को कनाडा के टोरंटो में ग्लोबल मार्केट की पढ़ाई करने गया था। वह एक रेस्टोरेंट पर पार्ट टाइम जॉब भी कर था। कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद सीधा फ्लैट पर पहुंचता फिर दोपहर बाद रेस्टोरेंट में काम करने के लिए पहुंच जाता था।
गुरुवार को जब वह रेस्टोरेंट से बाहर निकल कर एक सबवे के पास खड़ा था। तभी बदमाश ने छात्र को गोली मार दी। लोगों ने तुरंत घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
आस-पड़ोस के लोग और रिश्तेदार परिवारजनों से फोन पर घटना की जानकारी लेकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। हितेश वासुदेव का कहना है कि कनाडा पुलिस से संपर्क कर वह जल्द भारतीय दूतावास की मदद से छात्र के शव को घर लेकर आएंगे।