शिवपाल पहुंचे दिल्ली सहयोगी दलों की बैठक में नहीं लेंगे हिस्सा, मुलायम से मुलाकात कर बताएंगे अपनी व्यथा

0
157

समाजवादी पार्टी विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाए जाने से आहत शिवपाल सिंह यादव सोमवार को दिल्ली पहुंच गए हैं। वह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करेंगे और अपनी उपेक्षा के बारे में जानकारी देंगे। सोमवार को सपा प्रदेश कार्यालय में हो रही सहयोगी दलों की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। इस बैठक में हिस्सा नहीं लेने को उनकी नाराजगी के तौर पर देखा जा रहा है।

समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक में 26 मार्च को शिवपाल सिंह यादव को नहीं बुलाया गया। जबकि वह सपा के सिंबल पर चुनाव लड़कर विधायक बने हैं। बैठक में नहीं बुलाया जाने पर शिवपाल यादव ने नाराजगी जताई और वह लखनऊ से इटावा चले गए। इस बीच सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि 28 मार्च को सहयोगी दलों की बैठक बुलाई गई है। उसमें शिवपाल सिंह यादव सहित अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। लेकिन सोमवार को सपा कार्यालय में होने वाली बैठक में भी शिवपाल नहीं पहुंचे। वह इटावा से सीधे दिल्ली चले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here