अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। क्रम के हिसाब से मान 25वें और नेता के तौर पर 17वें मुख्यमंत्री हैं। शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में आयोजित समारोह में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मान को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इस दौरान पूरे पंजाब से लाखों की संख्या में लोग पहुंचे। समारोह में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मौजूद रहे।
सबके लिए काम करेगी हमारी सरकार-मान
पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने भगत सिंह के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि इश्क करना सबका पैदायशी हक है क्यों न इस बार वतन की सरजमीं को महबूब बना लिया जाए। मान ने कहा कि हमारी सरकार सबकी सरकार है। जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया, हम उनके लिए भी काम करेंगे। उन्होंने खटकड़कलां के साथ अपना अटूट रिश्ता बताते हुए लोगों से भगत सिंह की विचारधारा अपनाने को कहा। उन्होंने कहा कि हमें आज से ही काम शुरू करना है एक भी दिन हमें बरबाद नहीं करना है। हमें पंजाब के विकास के लिए काम करना है। उन्होंने लोगों से कहा कि भगत सिंह की लड़ाई को हम आगे बढ़ाएंगे।
नवनिर्वाचित विधायकों से कहा-अहंकार न करें
मान ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों से अपील की कि अहंकार न करें। हमें उन लोगों का भी सम्मान करना होगा जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया। मैं आप सभी को और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर पंजाब का विकास होगा।
20 फरवरी 2022 से हुई बिना लालच के वोट डालने की शुरुआत
भगवंत मान ने कहा कि समय और जनता बहुत बड़े होते हैं। वह किसी को अर्श से फर्श पर ला सकते हैं। मान ने कहा कि हम हर परेशानी का समाधान करेंगे। आने वाले समय में बच्चों को पढ़ाया जाएगा कि बिना किसी लालच के वोट डालने की शुरुआत 20 फरवरी 2022 को हुई थी