ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की जमानत निरस्त कराने की अर्जी पर बृहस्पतिवार को सुनवाई टल गई। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 15 मार्च की तिथि निर्धारित की है। जमानत निरस्त कराने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 2020 से ही अर्जी दाखिल की गई है।
बता दें कि भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा से निवर्तमान विधायक विजय मिश्र इस बार प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव मैदान में हैं। वह लगातार चार बार से ज्ञानपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। रिश्तेदार से मारपीट और जमीन पर जबरन कब्जा करने के आरोप में दर्ज मुकदमे में वह फिलहाल आगरा जेल में बंद हैं।