भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गजों ने गोरखपुर-बस्ती मंडल में प्रचार अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गोरखपुर के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दो जनसभाएं करेंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संतकबीरनगर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर में चार जनसभाएं करेंगी।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरिकेशराम त्रिपाठी ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह खजनी विधानसभा क्षेत्र के भूमिधर डिग्री कॉलेज में जनसभा करेंगे। इसी दिन सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के मुरारी इंटर कॉलेज में भी रक्षामंत्री जनसभा करेंगे।
वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संतकबीरनगर के धनघटा क्षेत्र के ताराचंद महाविद्यालय और मेंहदावल के बेनी माधव इंटर कॉलेज में जनसभा करेंगी। इसके बाद महराजगंज के सिसवा क्षेत्र के रामजानकी मंदिर परिसर और सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज के पथरा बाजार में जनसभा करेंगी।