राजधानी में 1800 से अधिक स्कूलों में नर्सरी व पहली कक्षा के लिए सोमवार को दाखिले की दूसरी सूची जारी होगी। इसके लिए अभिभावक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर पहुंच सूची देख सकते हैं। जिन अभिभावकों के बच्चों का नाम सूची में होगा, उन्हें कक्षा की फीस का भुगतान कर सीट को पक्का करना होगा। दूसरी सूची के तहत बच्चों को 22 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक दाखिला दिया जाएगा।
शिक्षा निदेशालय की ओर से बीती चार फरवरी को दाखिले की पहली सूची जारी की गई थी। इसके तहत 12 फरवरी तक दाखिला प्रक्रिया चली थी। अब बची हुई सीटों को लेकर सोमवार को दूसरी सूची जारी होनी है। ऐसे में इस सूची से उन अभिभावकों की उम्मीद ज्यादा है जिनके बच्चों को पहली सूची में दाखिला नहीं मिला था। यदि इसके बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो वरुभाग की ओर से तीसरी सूची को भी जारी किया जाएगा।