लखनऊ। 20 फरवरी
लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रत्याशी राजेशवर सिंह के समर्थन में रविवार शाम रोड शो में भाग लिया। इस दौरान भारी संख्या में सरोजनीनगर की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं का सैलाब सड़कों पर दिखाई दिया। जोश, उमंग और उत्साह को देखते हुए सीएम योगी भी जनता का हाथ हिलाकर और विक्टरी का निशान बनाकर जतना का अभिनन्दन करते हुए दिखाई दिए। ढोल नगाड़ों की आवाजों के बीच में जय श्रीराम के जयकारों से पूरा सरोजनगरी गूंज उठा। भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के समर्थन में निकले सीएम योगी के इस रूड शो की शुरुआत तेलीबाग स्थित हनुमान मंदिर से हुई, जो 20 स्वागत प्वाइंट्स से होते हुए तेलीबाग स्थित शनि देव मंदिर पर ख़त्म हुआ। इस दौरान सीएम योगी के साथ राजेश्वर सिंह भी मौजूद रहे। राजेश्वर सिंह के समर्थन में निकले इस रोड के दौरान लोगों में भारी जोश देखने को मिला।
सीएम योगी ने यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव 80 बनाम 20 का चुनाव बन चुका है। 80 प्रतिशत सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत रही है। 20 प्रतिशत में बसपा, सपा और कांग्रेस में बंटवारा है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से प्रदेश में सरकार बना रही है। रोड शो में जनता का समर्थन देखते ही बन रहा था कार्यकर्ता नाच रहे थे और चुनावों के लिए बनाए गये गाने भी बज रहे थे। भाजपा के झंडे लहराते हुए कार्यकर्ता यहां हर कहीं दिखाई दे रहे थे। सीएम योगी के रोड शो में भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।