मामूली सी बात पर पत्रकार सुधीर सैनी को मार दिया और लाश को गड्डे में फेंक भाग गए। पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार किया।
उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के थाना कोतवाली देहात, सहारनपुर पुलिस द्वारा , बुधवार 26 जनवरी को पत्रकार सुधीर सैनी की हत्या के मामले में 02 हत्यारोपीयों को घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार सहित किया गिरफ्तार कर लिया गया है ।
दिनांक 26-01-2022 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में एक बाइक सवार व्यक्ति और तीन ओल्टो कार सवार व्यक्तियों में ओवरटेकिंग को लेकर हुए विवाद में कार सवार व्यक्तियों ने बाइक सवार व्यक्ति सुधीर सैनी, जो शाह टाइम्स में पत्रकार है, के साथ मारपीट और पीट-पीट कर हत्या कर दी ।
इस संबंध में थाना कोतवाली देहात में मृतक के परिजनो द्वारा अभियुक्तगण जहागीर पुत्र इकराम, और फरमान पुत्र इरफान निवासीगण धोलाहेडी थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर, 3-मन्नान पुत्र फय्याज निवासी सीकरी थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर के विरूद्ध मुक़दमा धारा 302 के तहत दर्ज कर लिया गया है ।आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस तीसरे अभियुक्त मन्नान की तलाश में है |