अब तक आपने फिल्मों में ही देखा होगा कि कोई पुलिस कर्मियों से प्रभावित होकर वारदात को अंजाम देता हो। जी हां डॉक्टरी की पढ़ाई व ग्रेजुएशन कर रहे दो चचेरे भाईयों ने अपनी स्कोर्पियो गाड़ी पर पुलिस का सायरन लगाकर एक टेंपो चालक को लूट लिया। लेकिन असली पुलिस को आता देखकर आरोपी फरार हो गए।
टेंपो चालक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को वारदात के कुछ ही देर बाद दबोच लिया। इनकी पहचान यमुना विहार निवासी हरिओम सागर (22) और न्यू उस्मानपुर निवासी पीयूष कुमार (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सायरन लगी गाड़ी, एक पिस्टल, तीन कारतूस, टेंपो चालक से लूटा गया सामान बरामद कर लिया है।
हरिओम बेचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी कर रहा है जबकि पीयूष ग्रेजुएशन का छात्र हैं। दोनों ठीक-ठाक परिवारों से संबंध रखते हैं। हरिओम के पिता डॉक्टर तो पीयूष के पिता सरकारी नौकरी करते हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने बताया कि रविवार रात करीब 11.45 एक टेंपो चालक लूटपाट की कॉल भजनपुरा थाना पुलिस को मिली थी। टेंपो चालक हरेराम पासवान ने बताया कि काले रंग की स्कोर्पियो सवार दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनके साथ लूटपाट की है।
हरेराम ने बताया वह अपने दो सहयोगियों के साथ बृजपुरी से सीलमपुर टाटा 407 टेंपो में माल लेकर जा रहा था। रात करीब 11.30 बजे वह जब गोकुलपुरी फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो काले रंग की स्कॉर्पियो ने उनके टेंपो को ओवरटेक कर रुकवा लिया। गाड़ी पर पुलिस का सायरन लगा था।
हरेराम के नीचे उतरते ही एक आरोपी ने उसके तीन-चार थप्पड़ मार दिए। आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताने लगा और गाड़ी के कागजात मांगने लगा। आरोपियों ने टेंपो के कागजात, पीड़ित का डीएल, आधार और बाकी सामान लूट लिया।
आरोपियों ने टेंपो सवार एक युवक को जबरन अपनी गाड़ी में बिठाया और टेंपो को भजनपुरा थाने ले जाने के लिए कहा। इस दौरान सामने से आ रही पीसीआर वैन को देखकर आरोपियों ने गाड़ी रोक दी, इसके बाद टेंपो सवार युवक को उतारकर आरोपी उनसे लूटा गया सामान लूटकर फरार हो गए।
हरेराम ने स्कोर्पियो का नंबर नोट कर लिया था। सूचना मिलते ही फौरन जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया। कुछ ही देर बाद शास्त्री पार्क इलाके से आरोपी की स्कोर्पियो गाड़ी को ट्रेस कर लिया गया। उस समय गाड़ी में हरिओम ही मौजूद था। वह अपने भाई पीयूष को घर पर उतार चुका था।
पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से लूटा गया सामान और पिस्टल व तीन कारतूस बरामद हुए। बाद में उसकी निशानदेही पर देर रात को ही पीयूष को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह पुलिस के काम से बेहद प्रभावित थे। इसलिए आरोपी हरिओम ने अपनी स्कोर्पियो गाड़ी पर सायरन लगवाया हुआ था। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।