बिग बॉस15 :देवोलीना और अभिजीत बिचुकले के बीच हुई जोरदार लड़ाई ने घर में तहलका मचा दिया।

0
476

टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस का 15वां सीजन अब अपने फिनाले के नजदीक पहुंच चुका है। ऐसे में फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला की टक्कर का होता दिख रहा है। शो के फिनाले वीक के लिए सदस्यों का चुनाव करने के लिए बिग बॉस घर वालों को कड़े टास्क दे रहे हैं। ऐसे में बीते दिनों शो में सभी सदस्य बिग बॉस के दिए फिनाले टास्क को करते नजर आ रहे हैं। बीते दिन प्रसारित हुए एपिसोड में प्रतीक, शमिता और अभिजीत टिकट टू फिनाले टास्क में एक- दूसरे से मुकाबला करते नजर आए। हालांकि, इस राउंड में किसी के भी विजेता ना बनने की वजह से यह टास्क खारिज कर दिया गया।

 

 

 

वहीं, टास्क के बाद देवोलीना और अभिजीत बिचुकले के बीच हुई जोरदार लड़ाई ने घर में तहलका मचा दिया। दरअसल टास्क के दौरान शमिता और प्रतीक के चेहरे पर एक्सप्रेशन लाने की कोशिश करते हुए अभिजीत ने शमिता और प्रतीक को लेकर कई आपत्तिजनक बातें कह डाली, जिस पर प्रतीक अभिजीत पर गुस्सा करते नजर आए।

इसके बाद अभिजीत के माता- पिता को लेकर किए गए कमेंट पर देवोलीना भी काफी आक्रशित दिखाई दीं। इसकी वजह से दोनों के बीच जोरदार लड़ाई छिड़ गई। दोनों की यह लड़ाई इस हद तक आगे बढ़ गई कि एक ओर जहां देवोलीना ने अभिजीत को कई गालियां दे डाली। तो वहीं अभिजीत ने देवोलीना को मारने के लिए उन पर बोतल उठा ली।

दोनों के बीच बढ़ती लड़ाई को देखते हुए आखिरकार बिग बॉस को बीच में आना पड़ा और फिर बड़े शब्दों में इस लड़ाई को खत्म करने का आदेश दिया। बिग बॉस के इस आदेश के बाद देवोलीना जहां फूट- फूट कर रोती नजर आईं तो वही बाद में उन्होंने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया।

खुद को बाथरूम में बंद करने के बाद देवोलीना ने अंदर समान तोड़ना शुरू कर दिया। बाथरूम से तोड़फोड़ की आवाज सुनते ही सभी घरवाले बाथरूम की तरफ भागे। इसके बाद सभी ने देवोलीना को बाथरूम से बाहर निकालने की कोशिश की। बाद में काफी कोशिशों के बाद देवोलीना बाथरूम से बाहर निकलीम, लेकिन बाहर निकलने से पहले ही वह बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा चुकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here