भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को गोवा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पणजी में संकल्प रथ यात्रा को झंडी दिखाई। नड्डा ने भाजपा सरकार के 10 साल का रिपोर्ट कार्ड लॉन्च कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में नड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र में काम करने के तरीके में भी बदलाव आ रहा है। यह बदलाव पीएम मोदी की वजह से आया है। 2014 से पहले सिर्फ वोट बैंक की राजनीति होती थी। वोट के लिए समाज के एक वर्ग को बढ़ाया जाता था।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने केवल अपने परिवारों के विकास और भ्रष्टाचार को बढ़ाने के लिए काम किया है। 2014 के बाद लोगों के विकास की चर्चा हुई। पिछली सरकारों ने मेवा खाने का काम किया, जबकि पीएम मोदी और अटल जी ने सेवा देश और जनता की है। नड्डा ने कहा कि आप सभी के सहयोग के साथ हम आगे बढ़ेंगे। लोगों की बातों को यहां के विकास में हम शामिल करेंगे। गोवा के विकास का जो सपना आपका है, वही हमारा है। इसे हम आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे।