मौसमी दशाओं का साथ न देने की वजह से लगातार बीते तीन दिनों से खराब चल रही दिल्ली-एनसीआर की हवा में गुरुवार से सुधार होने की संभावना है। हवा की रफ्तार, मिक्सिंग हाइट व वेंटिलेशन इंडेक्स का स्तर बढ़ने की वजह से अगले दो दिनों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब से खिसकर औसत श्रेणी में पहुंच सकती है। इससे दिल्ली-एनसीआर वासियों को राहत की कुछ सांस मिल सकती है। वैसे कल के मुकाबले आज दिल्ली के एक्यूआई में गिरावट दर्ज की गई है।
वायु मानक संस्था सफर के मुताबित, हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिम की ओर बनी हुई है। लेकिन, रफ्तार कम होने की वजह से प्रदूषकों को फैलने में मदद नहीं मिल रही है। आगामी 15 और 16 दिसंबर से हवाओं की रफ्तार बढ़ेगी व प्रदूषकों को फैलने में मदद मिलेगी। इससे दिल्ली वासियों को प्रदूषित हवा से कुछ राहत मिलने की संभावना है। बीते 24 घंटे में हवा में पीएम 10 का स्तर 284 व पीएम 2.5 का स्तर 168 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकॉर्ड किया गया।