प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर स्वर्णिम विजय मशालों के स्वागत समारोह में शामिल होंगे। पीएमओ ने बुधवार को बताया कि पीएम मोदी ने पिछले साल 16 दिसंबर को वहां चार मशालों को प्रज्वलित किया था। 1971 में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय हासिल करने की 50वीं वर्षगांठ पर यह आयोजन होगा।
पीएमओ के मुताबिक पिछले साल प्रधानमंत्री द्वारा प्रज्वलित इन चार मशालों को देश भर में सियाचिन से कन्याकुमारी, अंडमान निकोबार से लोंगेवाला, रण कच्छ और अगरतला तक घुमाया गया।
इन मशालों को युद्ध वाले स्थलों के साथ 1971 युद्ध के लिए वीरता पुरस्कार पाने वालों व इसमें हिस्सा लेने वाले पूर्व सैनिकों के घर भी ले जाया गया। चारों मशालें बृहस्पतिवार को लौटकर युद्ध स्मारक पहुंचेंगी जहां पीएम मोदी इन्हें अखंड ज्योति में मिला देंगे।