केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं की टर्म-1 परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार यानी 13 दिसंबर 2021 को अकाउंट्स की परीक्षा होगी। अक्सर कर इस विषय से न्यूमेरिकल व थ्योरी आधारित डिस्क्रिप्टिव प्रश्न पूछे जाते थे। हालांकि परीक्षा पैटर्न में हुए बदलावों के कारण अब यह प्रश्न एमसीक्यू फॉर्मेट में पूछे जाएंगे। ऐसे में अच्छे अंक हासिल करने के लिए विद्यार्थियों को सभी चैप्टर्स को परीक्षा से पहले ध्यान से पढ़ना होगा। हालांकि परीक्षा में अब ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए अमर उजाला की एजुकेशन टीम ने विषय विशेषज्ञ पूजा चौहान से बातचीत कर एग्जाम की तैयारी करने के लिए कुछ टिप्स साझा किए हैं। यदि आप कक्षा बारहवीं के छात्र हैं, और अकाउंट्स विषय की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
टॉपिक पर फोकस करें
अभ्यर्थियों को इस वक्त शेयर कैप्टिकल और डिबेंचर, साझेदारी फर्मों, गैर-लाभ संगठनों के लिए अकाउंटिंग जैसे विषयों की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसके अलावा वित्तीय ट्रांसेक्शन का अकाउटिंग विशलेषण और कंप्यूटर आधारित अकाउटिंग का भी अभ्यास करना चाहिए।
न्यूमेरिकल प्रश्नों के लिए इन फॉर्मेट को समझना जरूरी
पत्रिका, बहीखाता और बैलेंस शीट के फॉर्मेट बनाते समय ध्यान देना चाहिए। बहीखाता तैयार करते समय, छात्रों को व्यक्तिगत रूप से खातों को तैयार करने के बजाय सभी प्रविष्टियों को अपने संबंधित खातों में एक साथ पोस्ट करना चाहिए। रफ शीट में केल्कुलेशन करते समय सही फॉर्मेट का आकलन करते हुए जवाबों को लिखें। बहीखातों, बैंलेंस शीट के फॉर्मेट को ठीक से नहीं समझेंगे, तो न्यूमेरिकल के प्रश्नों में समस्या आ सकती है। इसका लगातार अभ्यास करें।
केल्कुलेशन का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करे इस विषय में सारा खेल कैल्कुलेशन का है। इसलिए मॉडल टेस्ट पेपर और सीबीएसई के सैंपल पेपर से बहुत सारे प्रश्नों का अभ्यास करें। इससे गणनाओं पर अच्छी पकड़ हासिल करने में मदद मिलेगी।
आसान सवालों को पहले करें हल
छात्र ओमआरशीट पर बॉल पेन से जवाबों को मार्क करने से पहले, रफ शीट पर जवाब लिख लें। सबसे पहले आसान प्रश्नों के जवाबों को हल करें। आसान सवालों के जवाबों को मार्क करने के बाद, कठिन प्रश्नों के जवाबों दें। न्यूमेरिकल आधारित सवालों को हल करने के लिए रफ शीट का इस्तेमाल करें।
रफ शीट का नहीं होगा मूल्यांकन, छात्र न हो परेशान
छात्रों को परीक्षा केंद्रों में ही प्रश्न पत्र, ओएमआर शीट के साथ रफ शीट दी जाएगी। इस रफ शीट का इस्तेमाल छात्र न्यूमेरिकल के प्रश्नों को हल करने के लिए कर सकते हैं। कई बार अभ्यर्थियों को यह भ्रम होता है कि रफ शीट पर किए गए न्यूमेरिकल प्रश्नों का भी मूल्यांकन होता है। हालांकि यह सत्य नहीं है। रफ शीट का मूल्यांकन नहीं किया जाता है।