कैथल के पूंडरी-राजौंद मार्ग पर स्थित गांव पाई के निकट दो कारों की भीषण टक्कर में एक महिला सहित छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन पूंडरी, एक हिसार के गांव सातरोड़, एक नरवाना और एक दंपति जींद के गांव मलार का है। डीएसपी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। अस्पताल में परिजनों का तांता लगा हुआ है।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पूंडरी में एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए परिजन कार में सवार होकर गए थे। वे सुबह बरात से लौट रहे थे। वहीं एक अन्य कार में सवार कुछ लोग जींद के गांव मलार जा रहे थे। पाई के पास दोनों कारों की टक्कर हो गई। एक कार में मलार निवासी दंपति विनोद व बाला, सहित सोनिया व एक बच्चा विराज सवार थे। हादसे में विनोद व बाला की मौत हो गई। वहीं दूसरी कार में सवार पूंडरी के सैनी मोहल्ला निवासी चालक सत्यम, रमेश कुमार, नरवाना से अनिल कुमार व हिसार के गांव सातरोड़ निवासी शिवम की मौत हो गई। हादसे में सतीश व बलराज घायल हो गए। ये सभी पूंडरी में राजू के विवाह में आए थे। सुबह के समय वे लौट रहे थे। हादसे के बाद परिवार की खुशियां मातम में बदल गई हैं। डीएसपी रविंद्र सांगवान मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा लिया।