29 नवंबर से शुरू होने जा रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। इसके तहत सभी सांसदों को दोनों सदनों की कार्रवाई के दौरान उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है।
पार्टी की ओर से कहा गया है कि राज्यसभा में चर्चा के दौरान कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया जाएगा। इसलिए सुबह 11 बजे से सदन स्थगित होने तक सदन में मौजूद रहें। साथ ही पार्टी के रुख का समर्थन करें। इसी तरह का व्हिप लोकसभा में भी जारी किया गया है।
इसी तरह का व्हिप भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी राज्यसभा सांसदों के लिए जारी किया गया है और संसद के पहले दिन उनसे उपस्थित रहने को कहा गया है।
26 नए विधेयक पेश करेगी भाजपा
संसद के शीतकालीन सत्र में भारतीय जनता पार्टी की ओर से 26 नए विधेयक पेश करने की योजना बनाई गई है। इन विधेयकों में कृषि कानूनों को निरस्त करने वाला विधेयक भाजपा की प्राथमिकता पर रहेगा। मोदी कैबिनेट की ओर से इस कानून की वापसी के प्रस्ताव पर पिछले दिनों मुहर लगा दी गई थी।