कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के रविवार के एपिसोड की शूटिंग के दौरान इस बार खूब धमाचौकड़ी हुई। शो के निर्माता सलमान खान इस बार शो की शूटिंग पर खुद पहुंचे हुए थे। उनके साथ उनके बहनोई आयुष शर्मा और महिमा मकवाना भी थे। सभी यहां पर निर्देशक महेश मांजरेकर की फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ का प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। सेट पर मौजूद सभी कलाकार पूरे समय खिलखिलाकर हंसते दिखे।
होस्ट कपिल शर्मा के साथ चर्चा करते हुए शूटिंग के दौरान सलमान खान, आयुष, महिमा और महेश मांजरेकर ने फिल्म के बारे में तमाम दिलचस्प बातें बताईं और अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ मजेदार राज भी खोले। इतना ही नहीं, इस शो के कलाकार कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुदेश लहरी अपने मजेदार कारनामों से इस शो में मनोरंजन का खूब तड़का लगाने की कोशिश की।
शूटिंग के दौरान सलमान खान अपनी ही कंपनी की बनाई साइकिल पर सवार होकर सेट पर आए और अपने फिटनेस शेड्यूल के बारे में खूब बातें की। इसके अलावा सलमान खान ने यह भी बताया कि उन्होंने लॉकडाउन में क्या किया और कैसे उनकी आगामी फिल्म उन्हें रूस ले गई! होस्ट कपिल शर्मा ने भी ‘पोस्ट का पोस्टमार्टम’ से कुछ कमेंट्स पढ़कर सभी मेहमानों को खूब हंसाया।