बाल यौन शोषण मामले में यूपी के और लोगों पर सीबीआई की नजर है। जांच एजेंसी ऐसे लोगों की तलाश कर रही है, जो बाल यौन शोषण के कारोबार में लिप्त हैं या एक-दूसरे से वीडियो या तस्वीरें साझा करते हैं। उधर, प्रदेश की साइबर क्राइम भी ऐसे लोगों की तलाश में है। एडीजी साइबर क्राइम राम कुमार ने बताया कि कई इनपुट भी मिले हैं।
सीबीआई ने यूपी के जिन 11 शहरों में छापे मारे थे, वहां बुधवार को दूसरे दिन भी तलाशी जारी रही। इस दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल व कंप्यूटर कब्जे में लिए गए हैं। वहीं मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें यूपी के नोएडा से गिरफ्तार निशांत जैन व झांसी से जितेंद्र कुमार भी शामिल है।
सीबीआई इन दोनों को रिमांड पर लेकर इस गिरोह के बारे में पता लगाएगी। गौरतलब है कि सीबीआई को मामले में देश भर में 50 से अधिक सोशल मीडिया ग्रुप की जानकारी मिली थी, जिनमें पांच हजार से अधिक लोग जुड़े हैं। इनमें कई विदेश में रहते हैं।