कानपुर में जन्मी वंशी चौहान केबीसी-13 की हॉट सीट पर पहुंची हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन को भी अपनी अद्भुत क्षमता से चकित किया है। हालांकि वंशी केबीसी की हॉट सीट पर खास नहीं बन सकीं लेकिन अपनी गॉड गिफ्टेड पावर का कमाल दिखाकर वह अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि हर दर्शक के दिलों पर छा गई हैं।
केबीसी-13 में वंशी प्रसारित होने वाले एपीसोड में नजर आई हैं। महज 11 साल की उम्र में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 में हाट सीट पर बैठने वाली वंशी चौहान का जन्म कानपुर में हुआ था। जन्म के बाद ही उनका परिवार गुड़गांव जाकर रहने लगा और वह भी उनके साथ चली गई थीं।
इसके बाद परिवार बेंगलुरू चला गया, जहां पर उन्होंने शिक्षा ग्रहण करनी शुरू की है। मौजूदा समय में वह दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा छह की छात्रा हैं। इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 में स्टूडेंट स्पेशल का प्रसारण दिखाया जा रहा है, जिसमें प्रतिभाग करने वाले स्टूडेंट्स की प्रतिभा और ज्ञान देखकर अमिताभ बच्चन भी चकित रह गए।
हालांकि वंशी केबीसी में ज्यादा रकम नहीं जीत पाईं और 80 हजार के पड़ाव पर पहुंचने तक लाइफ लाइन ले चुकी थीं और फिर 1 लाख 60 हजार के पड़ाव पर क्वीट कर दिया।
वंशी चौहान इंग्लिश ओलंपियाड में गोल्ड मेडलिस्ट और साइबर ओलंपियाड में सिल्वर मेडलिस्ट हैं। उन्हें बैडमिंटन खेलना पसंद है। उनके पास संवेदी प्रतिस्थापन की एक अनूठी प्रतिभा है। वह आंखों पर पट्टी बांधकर सूंघने की भावना के माध्यम से किताब पढ़ सकती हैं। आंखों के साथ स्पर्श इंद्रिय के माध्यम से वस्तु के रंग की पहचान कर सकती हैं। अपनी इस प्रतिभा के बारे में उन्होंने बताया कि यह शक्ति बेटर माइंड कोर्स करके मिली है।
केबीसी-13 की हॉट सीट पर पहुंची कानपुर की वंशी चौहान ने अमिताभ बच्चन को अद्भुत क्षमता से चकित किया