सैकड़ों वर्ष बाद कनाडा से भारत लाई गई माता अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा उत्तर प्रदेश के 18 जिलों से होते हुए आज सुबह वाराणसी पहुंच गई। माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा का स्वागत काशीवासियों ने अद्भुत अंदाज में किया। बाबा विश्वनाथ के आंगन में भी माता के आगमन की खुशियों का उल्लास कण-कण में बिखरा है। बाबा विश्वनाथ की रजत पालकी में रजत सिंहासन पर विराजमान होकर मां अन्नूपर्णा श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश करेंगी।
काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश द्वार से लेकर बाबा के आंगन तक फूलों और रंगीन रौशनी से सजाया गया है। मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा ज्ञानवापी द्वार से बाबा की रजत पालकी में रजत सिंहासन पर विराजमान होकर काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश करेगी। माता की प्रतिमा रथयात्रा सोमवार तड़के वाराणसी जनपद में आई।