लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में जिस तरह जिन्ना के नाम पर राजनीति की जा रही है, वह ठीक नहीं है। जिन्ना के नाम पर राजनीतिक रोटियां जिस तरह विपक्षी दल सेंक रहे हैं, उससे अब उनकी दुकान नहीं चलने वाली नही हैं।
वाराणसी में संस्कृति संसद में शामिल होने आए नामग्याल ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसा। कहा कि राहुल गांधी की सोच पर बातचीत करना मतलब समय की बर्बादी है। देश के हित में बात और उसी के लिए चर्चा भी करनी चाहिए। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सांसद नामग्याल ने कहा कि क्या सही और क्या गलत है, इस बारे में युवाओं को सब पता है।
नामग्याल ने कहा कि भारतीय जमीन पर चीन के कब्जे की बात विपक्षी दलों की ओर से किया जाना अफवाह है। उन्होंने कहा कि जो विपक्षी दल सुनी सुनाई बात कह रहे हैं उन्हें लेह-लद्दाख आना चाहिए और देखना चाहिए कि वहां पर कितनी सुख शांति और समृद्धि है।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया तो दो-तीन परिवारों को रोजी रोटी का नुकसान हुआ है। कश्मीर के युवाओं को अब आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। लद्दाख के मामले में अफवाह नहीं फैलाना चाहिए। वहां सब शांति हैं।जनता आने वाले दिनों में चुनाव में इसका जवाब देगी।