बिहार विधानसभा की दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर पर हुए उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई। मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उपचुनाव के नतीजे आज दोपहर तक आ जाएंगे। दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर के तारापुर सीटों पर जदयू और राजद के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है। तारापुर उप चुनाव की गिनती पोस्टल बैलेट से शुरू हो चुकी है।
इस बीच मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल ने धांधली का आरोप लगाया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने मतगणना के दौरान अपने बड़े नेताओें को तैनात किया है। राजद की ओर से एक विज्ञापन जारी कर बताया गया था कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव दरभंगा जिले में खुद मौजूद रहेंगे।
लालू यादव ने दोनों ही सीटों पर राजद पार्टी की जीत का दावा किया। लालू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दोनों सीट पर उनकी पार्टी की जीत हो रही है। लालू यादव ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान में चुनावी सभाएं की थीं।
उपचुनाव में नीतीश कुमार ने तारापुर से जेडीयू नेता और कुशवाहा जाति से आने वाले राजीव कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, वैश्य जाति से आने वाले अरुण साव को चुनाव मैदान में उतारा है।हालांकि, दोनों का पलड़ा बराबर है। कांग्रेस ने राजेश मिश्रा और लोजपा (रामविलास) ने चंदन कुमार को प्रत्याशी बनाया है।
कुशेश्वरस्थान से एनडीए ने दिवंगत नेता और पूर्व विधायक शशिभूषण हजारी के पुत्र अमन भूषण को टिकट दिया है। इधर राजद ने मुसहर जाति से आने वाले गणेश भारती को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने अतिरेक कुमार को मैदान में उतारा है, जबकि लोजपा (रामविलास) ने अंजू देवी को प्रत्याशी बनाया है।